
गुड़गांव : सैफ अली खान को पटौदी की माटी एक बार फिर अपनी ओर खींच लाई है। उन्होंने अपना और बेगम करीना कपूर खान का राशन कार्ड पटौदी इब्राहिम पैलेस के नाम पर बनाने का एप्लिकेशन दिया था। इसे मंजूर कर लिया गया है।
दोनों पटौदी के ऑफिशियली निवासी बन गए हैं। बता दें कि पटौदी फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट ने दोनों के नाम से राशन कार्ड अलॉट कर दिया है। पहले करीना के राशन कार्ड में दर्ज था मुंबई के बांद्रा का पता।
इससे पहले करीना कपूर खान का राशन कार्ड मुंबई के बांद्रा में दर्ज था, जबकि सैफ अली खान का राशन कार्ड दिल्ली का था। वह समय-समय पर पटौदी महल में आती-जाती रहती हैं। बता दें कि सैफ पटौदी के नवाबों के वारिस हैं। पटौदी में उनका पैतृक महल और दूसरी संपत्तियां हैं।
करीना कपूर ने बांद्रा से कटवा लिया था नाम, इससे पहले करीना ने मुंबई, बांद्रा के राशन कार्ड से अपना नाम कटवा कर ऑफिशियली पटौदी में कागजात जमा किए थे। फार्म नंबर 14 के मुताबिक मुंबई में दिए गए अपने बयान में भी करीना ने अपना नया पता इब्राहिम पैलेस पटौदी, गुड़गांव का ही दिया है।
सैफ ने दिया था लेटर
सैफ अली खान का राशनकार्ड दिल्ली में बना था, लेकिन उसकी वैधता 2005 में ही ख़त्म हो गई थी। पटौदी के फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट में नया राशन कार्ड बनवाने के लिए सैफ ने एप्लिकेशन दिया था।
इस बारे में फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट के इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया, 2015 में सैफ ने अपने साथ करीना कपूर खान के नाम से राशन कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई किया था। जिसके बाद उनका राशन कार्ड पिछले साल ही जारी कर दिया गया था।
Leave a comment