भारत आते ही नरगिस के साथ हुआ धोखा, दर्ज कराई शिकायत!

भारत आते ही नरगिस के साथ हुआ धोखा, दर्ज कराई शिकायत!

बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी इन दिनों अपनी फिल्म 'बैंजो' का प्रमोशन के अलावा एक और खबर के लिए चर्चा में हैं। कुछ ही दिनों पहले वह अमेरिका से लौटीं हैं और भारत आते ही उनके साथ एक बड़ा धोखा हो गया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

दरअसल नरगिस के क्रेडिट कार्ड से किसी ने 6 लाख रुपये की शॉपिंग की है। इसकी जानकारी नरगिस को तब मिली, जब उनके मोबाइल पर बैंक का मैसेज आया।

नरगिस जब से भारत आई हैं तभी से लाइम लाइट में हैं। इससे पहले वह उदय चोपड़ा के साथ रिलेशनशिप को लेकर खबरों में बनी हुईं थी। रितेश देशमुख ने अपनी आने वाली फिल्म बैंजो का नया पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में रितेश के साथ नरगिस फाखरी दिख रही हैं और दोनों के बीच जबर्दस्त केमिस्ट्री भी दिख रही है।

इस फिल्म में रितेश ने एक स्ट्रीट म्यूजिशियन की भूमिका में हैं। फिल्म में रितेश एक प्रतिभावान बैंजो वादक हैं और छोटे-छोटे कार्यक्रमों में अपनी इस प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। इस फिल्म के लिए रितेश ने अपने बाल बढ़ाये हैं। नरगिस का लुक एक मॉडर्न गर्ल जैसा है। यह फिल्म 23 सितंबर को रिलीज होगी। 

Leave a comment