अक्षय कुमार और नीरज पांडे अगले साल लेकर आएंगे क्रैक

अक्षय कुमार और नीरज पांडे अगले साल लेकर आएंगे क्रैक

अक्षय कुमार और नीरज पांडे ने इस स्‍वतंत्रता दिवस के मौक पर रुस्तम के रूप में एक बेहतरीन फिल्म लोगों के लिए पेश की। अब अक्षय-नीरज की जोड़ी ने फिल्म क्रैक के लिए हाथ मिलाया है। ये फिल्म 2017 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी। अक्षय कुमार ने ये जानकारी दी है।

अक्षय और नीरज की जोड़ी इससे पहले स्पेशल 26, बेबी और रुस्तम में साथ काम कर चुके हैं। स्पेशल 26 और बेबी को जहां नीरज ने डायरेक्ट किया था, वहीं रुस्तम को उन्होंने प्रोड्यूस किया है।

बताया जा रहा है कि क्रैक को नीजर पांडे प्रोड्यूसर करने के साथ-साथ डायरेक्ट भी करेंगे। अक्षय ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, इस बार हम फिल्म क्रैक के लिए साथ आ रहे हैं। यह अगले साल स्वतंत्रता दिवस के मौक पर रिलीज होगी। हमें आपके प्यार की जरूरत है।

अक्षय कुमार ने फिल्म का पोस्टर भी जारी किया, जिसमें उनके चश्मे का एक ग्लास टूटा हुआ है। पोस्टर मेें एक कैप्शन भी है जिसमें लिखा हुआ है हर तूफान में गुस्सा होता है और हर गुस्से के पीछे एक कहानी होती है। बता दें कि अक्षय और नीरज की जोड़ी बेबी के सीक्वल पर भी काम कर रही है।

Leave a comment