चौथे दिन ही कम हो गई फिल्म मोहेंजो दारो की कमाई

चौथे दिन ही कम हो गई फिल्म मोहेंजो दारो की कमाई

आशुतोष गोवारीकर निर्देशित फिल्म मोहनजो दारो 12 अगस्त को रिलीज हुई थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को अच्छी कमाई अभी तक नसीब नहीं हुई है।

सोमवार के आकंड़े जारी हो चुके हैं और फिल्म ने 15 अगस्त की छुट्टी वाले दिन मात्र 10 करोड़ रुपए की कमाई की है। यह कमाई संडे की रकम 12 करोड़ से कम है। जाहिर है कि अब आंकड़ा बढ़ना नहीं है और रोज की कमाई कम ही होती जाना है।

रितिक रोशन और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म ने पहले दिन लगभग नौ करोड़(8.87) रुपए कमाए थे। शनिवार को यह कमाई 9.60 करोड़ रुपए रही। रु्स्तम के साथ रिलीज हुई इस फिल्म को पिछले दिनों लगी ढिशूम का भी सामना करना पड़ रहा है क्योंकि लोग अभी भी इसे देख रहे हैं। रुस्तम और मोहेंजो दारो दोनों को ही तारीफ हासिल नहीं हुई है, फिर भी रितिक की फिल्म कमाई के मामले में अक्षय की फिल्म से पीछे चल रही है।

फिल्म ने चार दिनों में मात्र 41 करोड़ रुपए की कमाई की है जबकि इसकी लागत सौ करोड़ रुपए से ज्यादा है। इसमें पूजा हेगड़े डांसर की भूमिका में हैं। रितिक को पूजा से पहली नजर में प्यार हो जाता है जो कि फिल्म शरमन नाम के शख्स की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में कबीर बेदी भी अहम भूमिका में हैं। यह प्राचीन नगर मोहनजो दारो की पृष्ठभूमि पर आधारित एक ऐतिहासिक फिल्म है, जिसमें रोमांच के साथ रोमांस भी है।

Leave a comment