
नई दिल्ली : बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत देशभक्ति के रंग में रंगीं नजर आ रही हैं। कंगना ने 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक गाना लॉन्च किया है। लव योर कंट्री नाम के इस गाने को शुक्रवार को रिलीज किया गया। लव योर कंट्री दर्शक को बहुत पसंद आ रहा है।
तीन मिनट गाने में कंगना ने भारत की रक्षा में लगी तीनों फोर्स को शुक्रिया अदा किया। जिसमें एयरफोर्स, आर्मी और मरीन शामिल हैं। गाने में समाज से जुड़े मुद्दे जैसे रेप, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, दहेज जैसे बातें की गई हैं। गाने में कंगना के साथ आम जनता भी नजर आ रही हैं।
इस गाने को सिद्धार्थ शर्मा, पीयूष वास्तिन और यश चौहान ने गाया है। गौरतलब है कि कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के लिए भी एक वीडियो शूट किया था। वीडियो में कंगना को धन की लक्ष्मी दिखाया गया है, वहीं अमिताभ बच्चन का वॉयस ओवर है।
https://youtu.be/JQxcakOEGfM

Leave a comment