
रितिक रोशन अब तक के अपने फिल्मी करियर में करिश्मा कपूर, करीना कपूर, ऐश्वर्या राय, कटरीना कैफ, प्रीति जिंटा, प्रियंका चोपड़ा, रानी मुखर्जी और कंगना रनोट जैसी इंडस्ट्री की टॉप हीरोइनों के साथ काम कर चुके हैं, मगर पता है उनकी बेस्ट को-स्टार कौन रही हैं?
खुद रितिक ने इस सवाल का जवाब दिया है और उनका नाम जानकर आपको थोड़ी हैरानी होगी। वो हैं उनकी फिल्म मोहेंजो दारो की हीरोइन पूजा हेगड़े, जिनकी यह पहली फिल्म है और यह आज रिलीज हो गई। एक इवेंट में मौजूद रितिक ने कहा, मेरे ख्याल से पूजा हेगड़े अब तक की मेरी बेस्ट को-स्टार रही हैं।
सिर्फ धोखा, बदला और हत्या की कहानी नहीं रुस्तम
पूजा तो पहले से ही रितिक की तारीफ कर रही हैं। पूजा ने कहा 'मैं तो इस बात के लिए बहुत आभारी हूं कि मुझे पहली ही फिल्म में इतने अच्छे एक्टर के साथ काम करने का मौका मिला।'
पूजा ने तो यह भी कहा मेरे ख्याल से मोहेंजो दारो, रितिक की बेस्ट फिल्म होगी। इसमें उन्होंने शानदार काम किया है।
एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने कहा था कि वो फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर के साथ काम करके सम्मानित महसूस कर रही हैं।

Leave a comment