फिर धरे गए शाहरुख़ अमरीकी एयरपोर्ट पर,ट्वीट कर ऐसे जताया गुस्सा

फिर धरे गए शाहरुख़ अमरीकी एयरपोर्ट पर,ट्वीट कर ऐसे जताया गुस्सा

नई दिल्ली : शाहरुख खान को एक बार फिर अमेरिकी एयरपोर्ट इमिग्रेशन में रोक लिया गया। इस बात की जानकारी खुद शाहरुख खान ने ट्वीट कर दी। लॉस एंजलिस एयरपोर्ट पर रोके जाने से परेशान शाहरुख ने ट्वीट किया कि वो मौजूदा हालात में दुनिया में सुरक्षा को लेकर चल रहे माहौल को समझते हैं मगर हर बार अमेरिकी एयरपोर्ट पर रोके जाने पर बुरा लगता है। 

एयरपोर्ट पर रोके गए शाहरुख ने उसके बाद थोड़े मजाकिया लहजे में  ट्वीट किया कि अच्छी बात ये है कि इंतजार के दौरान मैं यहां पोकेमॉन खेल रहा हूं। हालांकि अमेरिका की सरकार ने इस बात के लिए माफी भी मांग ली है।

बता दें कि शाहरुख खान की फ्लाइट मुंबई से दुबई होते हुए लॉस एंजलिस जाने वाली Emirate फ्लाइट थी(EK215M) थी। दरअसल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ कैलिफोर्निया में शाहरुख के बेटे आर्यन का एडमिशन हुआ है, शाहरुख उसी के सिलसिले में यूएस जा रहे थे उनके साथ उनका बेटा और बेटी दोनों मौजूद थे।

फ्लाइट बोर्ड करते समय सेकण्डरी सिक्यॉरिटी स्क्रीनिंग सेलेक्शन या Secondary Security Screening Selectee (SSSS) का टैग शाहरुख के बोर्डिंग पास पर दुबई में ही लगा दिया गया था। बोर्डिंग पास पर SSSS लिखा मतलब होता है हर चेक पॉइंट पर विस्तार से और दोबारा चेकिंग हो, आप संदेह के दायरे में हैं।

पाइए हर खबर अपने फेसबुक पर। LIKE कीजिए Khabarfast का FACEBOOK पेज khabarfasttv ।

इसके बाद शाहरुख ने अपने स्टाफ को इस बारे में सूचित किया फिर मुंबई में शाहरुख के स्टाफ ने विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय से संपर्क साधा।  दोनों ही मंत्रालयों ने US इमिग्रेशन में संपर्क भी साधा लेकिन उसके बावजूद भी शाहरुख खान को डिटेन किया गया क्योंकि उनके बोर्डिंग पास पर (SSSS) का बैच लगा था।

इसके बाद लॉस एंजेल्स में दोपहर 2:30 बजे शाहरुख पहुंचे और 5:30 बजे शाहरुख को छोड़ा गया। शाहरुख के करीबी सूत्रों की मानें तो US अधिकारी बहुत पोलाइट और कूटियस थे,  कुछ सवाल किए गए। इस बीच शाहरुख को अलग कमरे में ले जाया गया पूछताछ के लिए उन्हें और उनके बच्चों को अलग रखा गया और ढाई घंटे तक पूछताछ चली हालांकि पूछताछ साधारण थी।

अब अमेरिकी सरकार ने इस पूरे मसले पर शाहरुख खान से माफी मांगी है। सैंट्रल एशिया की असिस्टेंट सैक्रेट्री निशा बिस्वाल  ने खुद ट्वीट कर शाहरुख को हुई परेशानी के लिए माफी मांगी है। निशा ने ट्वीट कर कहा है कि एयरपोर्ट पर हुई परेशानी के लिए मांफी चाहेंगे शाहरुख खान। बल्कि अमेरिकी राजनयिकों को भी अधिक जांच के लिए रोका जाता है।

बता दें कि इससे पहले अप्रैल 2012 में भी शाहरुख को न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया था। वहां दो घंटों तक पूछताछ किए जाने के बाद उन्हें छोड़ा दिया गया था। हालांकि शाहरुख ने कुछ समय पहले कहा था कि वह उस घटना को भूल चुके हैं, लेकिन आज फिर उनको अमेरिकी एयरपोर्ट  पर रोके जाने से शाहरुख का गुस्सा ट्विटर पर झलक ही गया। 

Leave a comment