ऋषि कपूर का एक और ट्वीट धमाका, अब ऐसे उड़ाया किम का मजाक!

ऋषि कपूर का एक और ट्वीट धमाका, अब ऐसे उड़ाया किम का मजाक!

नई दिल्ली : ऋषि कपूर अक्सर अपने अजीबो गरीब ट्वीट और बयानबाजी के चलते चर्चा में रहते हैं। इस बार ऋषि कपूर ने एक फोटो ट्वीट कर हॉलीवुड एक्ट्रेस किम कर्दांशिया का मजाक उड़ाया है, उन्होंने किम की तुलना  एक प्याज की बोरी से की है।

दरअसल ऋषि ने अपने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है जिसमें हॉलीवुड अदाकारा किम कर्दाशियां नजर आ रही हैं। फोटो के एक साइड में किम की तस्वीर है तो दूसरी तरफ आलू की एक बोरी की तस्वीर, फोटो के नीचे एक कैप्शन लिखा हुआ है।

इंस्पिरेशन कैन कम फ्रॉम ऐनी प्लेस जिसका मतलब है । इंस्पिरेशन कहीं से भी ली जा सकती है। इतना ही नहीं ऋषि ने फोटो ट्वीट करते समय लिखा है। जाली वाले थैले में प्याज। ये फोटो ऋषि ने 7 अगस्त को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थी। 

Leave a comment