फिल्‍म नूर में सनी निभाएंगी ये दिलचस्प किरदार

फिल्‍म नूर में सनी निभाएंगी ये दिलचस्प किरदार

सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी फिल्‍म नूर की शूटिंग में जुटी हुई। हाल ही में एक्‍स पॉर्न स्टार सनी लिअोनी ने भी उन्हें सेट पर ज्वॉइन किया है। बताया जा रहा है कि सनी लियोन इस फिल्‍म में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाते नजर आएंगी।

बताया जा रहा है कि सनी लियोन फिल्‍म नूर में बॉलीवुड एक्ट्रेस का किरदार निभाने जा रही हैं। यह छोटा, लेकिन एक महत्वपूर्ण किरदार होगा। सनी जल्द फिल्म के लिए शूटिंग शुरू करेंगी। शूूटिंग 3 से 4 दिनों तक चलेगी। सनी इस किरदार को लेकर काफी खुश नजर आ रही हैं। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब सनी किसी बॉलीवुड फिल्म में कैमियो कर रही हैं। इससे पहले वह अक्षय कुमार की फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' में भी एक कैमियो निभा चुकी हैं।

वैसे बता दें कि फिल्म नूर की कहानी एक कराची बेस्‍ड फीमेल रिपोर्टर के इर्दगिर्द घूमते हुए नजर आएगी। यह किरदार सोनाक्षी सिन्‍हा निभा रही हैं। ये कहानी एक रिपोर्टर मजेदार यात्रा और उनके अफेयर के इर्दगिर्द घूमेगी। पूरब कोहली फिल्‍म में सोनाक्षी के अपोजिट नजर आएंगे, जो फोटो जर्नलिस्‍ट का किरदार निभा रहे हैं।

नूर एक क्राइम थ्रिलर है, जो सबा इम्तियाज द्वारा लिखे गए उपन्यास कराची- यू आर किलिंग मी पर आधारित है। हाल ही में सोनाक्षी सिन्‍हा ने ट्वीट कर बताया कि फिल्म 7 अप्रैल 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a comment