
मुंबई : अपनी अपकमिंग फिल्म रुस्तम का प्रमोशन करने कोलकता पहुंचे अक्षय कुमार ने कहा कि इन दिनो उनका ध्यान सिर्फ फिल्मों पर है।
रीयल्टी टीवी शो फियर फैक्टर की मेजबानी कर चुके बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार से जब टीवी की तरफ लौटने की योजनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नहीं, मैं अब केवल फिल्मों पर ध्यान दे रहा हूं।
अक्षय कुमार की फिल्म रस्तम 12 अगस्त को रिलीज हो रही ह। उन्होंने कहा कि वह साल 6 फिल्में तक कर स्क्तेन हे लेकिन अपने परिवार के लिए में केवल तीन-चार फिल्में करते हैं।
उन्होंने कहा कि एक फिल्म के लिए आपको 40-45 दिनों की जरूरत होती है और भले ही मैं साल में चार फिल्में करता हूं, इसमें केवल करीब 230 दिन लगते हैं। बाकी दिन मैं परिवार के साथ गुजारता हूं। मैं छह फिल्में भी कर सकता हूं क्योंकि मेरे पास इसके लिए काफी समय है।

Leave a comment