कलर्स के ये दो ब़डे शो छोड़कर कपिल के शो में पहुंचे रितिक

कलर्स के ये दो ब़डे शो छोड़कर कपिल के शो में पहुंचे रितिक

बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो भले ही अब कलर्स पर नहीं आता लेकिन उनकी शोहरत में आज भी कोई कमी नहीं है। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन अपनी आने वाली फिल्म मोहनजोदड़ो के प्रमोशन के लिए कलर्स के दो-दो शो छोड़कर कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे।

बता दें कि रितिक को कलर्स के शो झलक दिखलाजा सीजन-9 और कॉमेडी नाइट्स बचाओ में फिल्म के प्रमोशन के लिए बुलाया गया था। रितिक इन दोनों शो के ऑफर ठुकरा कर कपिल के शो पर गए।

कलर्स के शो छोड़कर कपिल के शो में आने वाले रितिक पहले एक्टर नहीं हैं। इससे पहले अक्षय कुमार भी अपनी आने वाली फिल्म रुसतम के प्रमोशन के लिए कपिल के शो में ही गए थे। खैर ये तो सभी जानते हैं कि कृष्णा और कपिल के शो के बीच मुकाबला बना ही रहता है। स्टार्स का कृष्णा के शो को छोड़कर कपिल के शो में जाना ये दर्शाता है लोग कपिल का शो ज्यादा देखना पसंद करते हैं, जिसका फायदा शो में आने वाले एक्टर्स को भी होता है।

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, रितिक के झलक दिखला जा सीजन-9,में ना जाने पर दूसरी वजह बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि झलक दिखलाजा 9 के पहले एपिसोड में रितिक को मोहनजोदड़ो के प्रमोशन के लिए बुलाया गया था, लेकिन तब वो इसलिए नहीं जा पाए थे क्योंकि उस दौरान वह अपने बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने गए हुए थे।

रितिक जब पूजा हेगडे़ के साथ कपिल के शो पर पहुंचे तो वहां फिल्म की थीम के मुताबिक शो का सेट भी हिस्टॉरिकल थीम के हिसाब से बनाया गया था। शो के कलाकार भी इसी थीम के हिसाब से तैयार हुए थे। 

फिल्म इसी साल 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है । 

Leave a comment