रणवीर और दबंग खान ने किया अक्षय की रुस्तम का प्रमोशन

रणवीर और दबंग खान ने किया अक्षय की रुस्तम का प्रमोशन

बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान और रणवीर सिंह, अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म रुस्तम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दोनों स्टार फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं।

सलमान ने ट्विटर पर अपने फैंस से वीडियो शेयर करते हुए रुस्तम देखने को कहा है। सलमान ने कहा, हमारी फिल्म इंडस्ट्री के रुस्तम-ए-हिंद की फिल्म आ रही है, नाम है, रुस्तम। 12 अगस्त को जाकर देखिए, अक्षय कुमार की फिल्म रुस्तम। सलमान ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 10 डेज टू रुस्तम, अक्षय कुमार।

रणवीर सिंह ने भी अक्षय के रुस्तम वाले लुक का वीडियो शेयर किया। इससे पहले उन्होंने अक्षय के साथ अपनी बचपन की तस्वीर शेयर की थी। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, PRICELESS Throw back !!! My Fanboy moment with the One & Only akshay kumar! 

Leave a comment