एक्टिंग को छोड़ दीया मिर्जा अब करेंगी निर्देशन

एक्टिंग को छोड़ दीया मिर्जा अब करेंगी निर्देशन

बॉलीवुड में प्रोड्यूसर की जिम्मेदारी संभालने के बाद अब अभिनेत्री दीया मिर्जा डायरेक्शन के क्षेत्र में उतरने जा रही हैं। वह अपनी फिल्म टाइगर और प्रकृति के सरंक्षण जैसे मुद्दे पर बनाएंगी।

फिल्म में वह बच्चों की आवाज में इनके सरंक्षण का संदेश देंगी। फिल्म की कहानी कारा तेजपाल और साहिल सांघा ने लिखी है। फिल्म का प्रोडक्शन बोर्न फ्री एंटरटेनमेंट की तरफ से किया जाएगा।

पहली बार डायरेक्टर बनने जा रहीं दीया अपनी फिल्म के निर्देशन को लेकर बहुत उत्साहित हैं। उनका कहना है कि भारत, नेपाल, भूटान जैसे देशों में बाघों की संख्या बढ़ने के बावजूद वे लुप्त होते जा रहे हैं।

इनके प्रति जागरूकता बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी हैं। गौरतलब है कि दीया मिर्जा अपने फिल्मी करियर में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं।

उन्होंने रहना है तेरे दिल में, तुम सा नहीं देखा जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया है, लेकिन ये फिल्में ज्यादा सफल नहीं हो सकीं थीं।

इसके बाद उन्होंने बिजनेसमैन साहिल सांघा से शादी कर ली और एक तरह से फिल्मों से दूरी बना ली थी। हालांकि अभिनय से दूर रहने के कुछ समय बाद ही उन्होंने कई फिल्में प्रोड्यूस की थीं।

Leave a comment