पाकिस्‍तान में बैन हुई फिल्‍म ढिसूम, निराश हुए वरुण

पाकिस्‍तान में बैन हुई फिल्‍म ढिसूम, निराश हुए वरुण

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इस बात को लेकर बेहद निराश है कि उनकी हालिया रिलीज फिल्‍म ढिसूम पाकिस्‍तान में बैन हो गई है। उन्‍होंने कहा है कि फिल्‍म में किसी भी देश को गलत तरीके से नहीं दिखाया गया है। फिल्‍म में वरुण के अलावा जॉन अब्राहम और जैकलीन फर्नांडीज मुख्‍य भूमिका में हैं। 

वरुण ने फिल्‍म में जुनैद अंसारी नामक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई है। उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा, पाकिस्‍तान में ढिसूम के बैन होने से काफी निराश हूं। मुझे नहीं लगता कि फिल्‍म में किसी भी देश की गलत छवि को पेश किया गया है। यह गलत फैसला है।

फिल्‍म की कहानी एक क्रिकेटर के आसपास घूमती है जिसका अपहरण हो जाता है। उसे ढूढ़ने की जिम्‍मेदारी दो पुलिसकर्मियों को सौंपी जाती है। इन्‍हीं दो पुलिस‍कर्मियों का किरदार जॉन और वरुण ने निभाया है। फिल्‍म ने पहले दिन 11.05 करोड़ रुपये की कमाई की है।

Leave a comment