फिल्‍ममेकर सूरज बड़जात्‍या के भाई रजत बड़जात्‍या का निधन

फिल्‍ममेकर सूरज बड़जात्‍या के भाई रजत बड़जात्‍या का निधन

मुंबई: फिल्‍ममेकर सूरज बड़जात्‍या के कजिन भाई रजत बड़जात्‍या का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वो कैंसर की बिमारी से जूझ रहे थे। शुक्रवार को अस्‍पताल में उनका निधन हुआ। रजत राजश्री प्रोडक्‍शन के एमडी और सीईओ थे।

परिवालों ने बताया कि उन्‍होंने शुक्रवार की शाम 8 बजे अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्‍कार आज वरली स्थित क्रिमेशन (शवदाह गृह) में किया जायेगा। वे अजीत बड़जात्‍या के बेटे थे। वे अपनी पीछे पत्‍नी और दो बच्‍चों को छोड़ गये हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, वे पिछले काफी दिनों से कैंसर से जूझ रहे थे। वो पिछले 10-12 दिनों से अस्‍पताल में भर्ती थे। ऐसा भी कहा जा रहा है कि रजत कैंसर की अंतिम स्‍टेज पर थे इसलिये उन्‍हें बचाया नहीं जा सका।

Leave a comment