कंगना संग फिल्‍म को लेकर कोई बातचीत नहीं : इरफान

कंगना संग फिल्‍म को लेकर कोई बातचीत नहीं : इरफान

मुंबई : अभिनेता इरफान खान और अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर पिछले कई दिनों से खबरें आ रही हैं कि दोनों निर्देशक रितेश बत्रा की आगामी फिल्‍म में एकसाथ नजर आनेवाले हैं. वहीं अब इरफान ने कहा है कि कंगना के साथ किसी भी फिल्‍म में काम करने को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है।

हाल में खबरें आई थीं कि पीकू के अभिनेता अपने लंचबॉक्स के निर्देशक के साथ एक फिल्म में फिर से साथ दिख सकते हैं। यह फिल्म एक पति-पत्नी के रिश्ते पर आधारित होगी जो एक महत्वपूर्ण घटना से प्रभावित हो जाते हैं।

यह पूछे जाने पर इरफान ने बताया, मुझे इसकी जानकारी नहीं है. कुछ लोगों को लग रहा है कि यह संभव है और लोग इस बारे में बात कर रहे हैं और इसे लीक और प्रकाशित कर रहे हैं. हमने इसके बारे में कोई बातचीत नहीं की है।

इरफान और कंगना पूर्व में अनुराग बसु की फिल्म लाईफ इन ए मेट्रो में नजर आ चुके हैं. हालांकि इस फिल्म में दोनों का एक भी दृश्य साथ में नहीं है। बाद में वे दोनों डिवाइन लवर्स में साथ नजर अने वाले थे लेकिन तारीखों का हवाला देते हुये कंगना ने फिल्म छोड़ दी थी।

Leave a comment