
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा बॉलीवुड के परफेक्ट कपल माने जाते हैं। दोनों ने अपने प्यार को शादी में बदला, और अब फैमिली लाइफ एंजॉय कर रहे हैं।
फिल्मों से ब्रेक लेकर जेनेलिया इन दिनों मदरहुड एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में जेनेलिया ने दूसरे बेबी को जन्म दिया, जिसका नाम राहिल रखा गया है।
अब जेनेलिया ने अपने राहिल का एक फोटो साझा किया है, जो मदरहुड की मुकम्मल तस्वीर है। फोटो में जेनेलिया नन्हे राहिल को अपने आगोश में लिए हुए हैं।
अब तक रितेश-जेनेलिया ने अपने छोटे बेटे की झलक मीडिया से छिपाकर रखी है, और इस तस्वीर में भी जेनेलिया ने राहिल का चेहरा नहीं दिखाया है।
रितेश देशमुख तो फिल्मों में नजर आ भी रहे हैं मगर जेनेलिया ने अपनी ओर से फिल्मों से ब्रेक ले रखा है। अभी तक ऐसा कुछ भी स्पष्ट नहीं है कि वो कब फिल्मों में काम शुरू करेंगी।

Leave a comment