
अपनी फ़िल्मी करियर की सफलता का श्रेय खुद को देते हुए कहा,मेरी सफलता के पीछे सिर्फ मेरा हाथ है क्योंकि मैंने बहुत मेहनत की है. माना कि मुझे बहुत सहयोग मिला है पर अंततः मुझे ही अभिनय करना है।
बॉलीवुड में जहां कई अभिनेता फ़िल्मी परिवार से ना होने के कारण कुछ साल बाद गायब हो जाते हैं वही जॉन अब्राहम ने 13 कामयाब साल गुज़ारे हैं. उन्हें यकीं है कि वो इस इंडस्ट्री में काफ़ी लंबे समय तक रहेंगे क्योंकि वो खास तरह की फ़िल्में चुनते हैं।
जॉन अब्राहम ने कई एक्शन फ़िल्मों में खुद खतरनाक स्टंट्स किए और घायल हुए हैं. पर जॉन को सबसे अधिक कॉमेडी फ़िल्में पसंद आती हैं. जिस्म, धूम, वाटर, दोस्ताना, न्यूयॉर्क और मद्रास कैफ़े जैसी चर्चित फ़िल्मों देने वाले जॉन अब्राहम अपनी 'सफलता' का श्रेय सिर्फ़ अपने आप को देते है।
जॉन अब्राहम ने साल 2014 में प्रवासी भारतीय इन्वेस्टमेंट बैंकर प्रिया रुंचाल से शादी रचाई. इसके बाद अटकलें लगाई जाने लगीं कि जॉन के फ़िल्मी करियर में सफलता और बदलाव पत्नी प्रिया के कारण आया है.अपनी आने वाली फ़िल्म ढिशूम के लिए बीबीसी से रूबरू हुए जॉन अब्राहम।
वे कहते हैं,लोगो को लगता है की कॉमेडी बेकार होती है पर वो सबसे खूबसूरत और कठिन जॉनर है. मेरी सभी कॉमेडी फ़िल्में जैसे कि गरम मसाला, दोस्ताना, वेलकम बैक, देसी बॉयज़ सुपरहिट रही है. मेरी वजह से नहीं पर कॉमेडी जॉनर ही हिट है।
एक्शन कॉमेडी फ़िल्म 'ढिशूम' में जॉन अब्राहम के साथ महत्वपूर्ण भूमिका में वरुण धवन और जैकलीन फर्नांडिस हैं। रोहित धवन के निर्देशन में बनी यह फ़िल्म 29 जुलाई को रिलीज़ होगी.
Leave a comment