
बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में एक नाम नसीरुद्दीन शाह का भी है। वो हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय भी देते हैं। मगर इस बार उनका बयान ही मुसीबत का कारण बन गया है
और तो और नसीर के इस बयान से एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना खासी नाराज हो गई हैं। मामला दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना से जुड़ा हुआ है जो कि ट्विंकल के पिता हैं। दरअसल एक इंटरव्यू में नसीरुद्दीन ने राजेश खन्नास के बारे में कहा कि वो बहुत ही पुअर एक्टर थे। आज यदि फिल्में ऐसी बन रही हैं तो इसका कारण राजेश खन्ना ही हैं।
नसीर ने कहा 70 के दशक में औसत दर्जे की फिल्में बन रही थीं। उस दौर में राजेश खन्ना फिल्म इंडस्ट्रीज में आए। वो सफल भी हो गए मगर मेरे लिए वो हमेशा ही एक सीमित कलाकार ही रहे। मैं तो कहता हूं कि वो एक पुअर एक्टर थे। नसीरुद्दीन के मुताबिक, फिल्म इंडस्ट्री में कुछ नहीं बदला है। 50 सालों से यह बिल्कुल वैसा ही है। उन्होंने कहा, 70 के वक्त से स्क्रिप्ट, एक्टिंग, म्यूजिक और गीत बिगड़ने लगे। उस वक्त रंगीन फिल्में बनने लगी थीं।
एक हीरोइन को पर्पल कलर की ड्रेस पहना दी जाती, हीरो को लाल कमीज पहनाकर कश्मीर में शूट करके मूवी बना ली जाती थी। कोई कहानी नहीं सोची जाती थी। यह चलन में आ गया। मुझे लगता है राजेश खन्ना को कुछ करना चाहिए था, वह उस वक्त के भगवान माने जाते थे।
इस बात से नाराज ट्विंकल ने ट्विटर पर लिखा सर, अगर आप जिंदा शख्स की इज्जत नहीं कर सकते तो मरे हुए शख्स की तो कर ही सकते हैं। आपको बता दें कि ट्विंकल और नसीरुद्दीन किसी फिल्मआ में साथ काम नहीं किया है, मगर कुछ समय पहले उनकी मां डिंपल कपाडि़या उनके साथ फिल्म फाइडिंग फैनी में काम करती नजर आई थीं। वैसे करण जौहर ने भी ट्विंकल का सपोर्ट किया है।
Leave a comment