कबाली के लिए आधी रात से ही थिएटर्स के बाहर जुटे फैन्स

कबाली के लिए आधी रात से ही थिएटर्स के बाहर जुटे फैन्स

सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर मारधाड़ से भरपूर तमिल फिल्म कबाली शुक्रवार को रिलीज हो गई, जिसे देखने के लिए फैन्स की भीड़ रात से ही सिनेमाघरों के बाहर जुट गई थी। यहां फिल्म का पहला शो करीब चार बजे शुरू हुआ, जिसे देखने के लिए फैन्स की भारी तादाद यहां मौजूद थी। शहर में पहले शो को देखने के लिए सुपरस्टार के फैन्स सिनेमाघरों के बाहर आधी रात से ही जुट गए थे। काशी थिएटर में पहला शो देखने वाले एक फैन ने कहा, हमने पूरी रात बाहर बिताई। हम थलैवर (रजनीकांत को प्रशंसक इस नाम से बुलाते हैं) के बड़े-बड़े कटआउट और बैनरों के साथ गुरुवार रात 11 बजे ही थियेटर के बाहर जुट गए थे। तमिलनाडु के दूसरे हिस्सों, मदुरै में फिल्म का पहला शो तीन बजे शुरू हुआ। यहां इस वीकेंड फिल्म 300 से ज्यादा सिनेमाघरों में लगाई गई है। पा. रंजीत निर्देशित फिल्म में रजनीकांत डॉन की भूमिका में हैं, जो मलेशिया में तमिलों के हितों के लिए लड़ते है। फिल्म गुरुवार रात मलेशिया और सिंगापुर के अलावा दुबई और अमेरिका के कुछ हिस्सों में भी रिलीज हुई। फिल्म हिन्दी और तेलुगू में भी रिलीज हुई है।  

Leave a comment