ग्रेट ग्रैंड मस्ती फिल्म आज हो रही है रिलीज

ग्रेट ग्रैंड मस्ती फिल्म आज हो रही है रिलीज

बड़े पर्दे पर आज एडल्ट कॉमेडी फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती रिलीज हो रही है। इस फिल्म में विवेक ओबरॉय, रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और उर्वशी रौतेल मुख्य भूमिका में है। ये फिल्म पहले 22 जुलाई को रिलीज होने वाली थी लेकिन उससे पहले ही इसकी सेंसर कॉपी ऑनलाइन लीक हो गई है। इसके बाद मेकर्स ने इसे 15 जुलाई को रिलीज करने का फैसला लिया। हालांकि ऑनलाइन रिलीज पर इस फिल्म के एक्टर्स सहित मेकर्स ने चुप्पी साध रखी है। इंटरनेट पर हाई डेफिनिशन (एचडी) पर इसका प्रिंट डाउनलोड उपलब्ध है। रिलीज से एक दिन पहले ही ये फिल्म विवादों में घिर गई है। अभिनेता शाइनी आहूजा ने फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती में मेड (नौकरानी) का नाम शाइनी होने पर एतराज जताया है। शाइनी ने बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के आधार पर अपना केस फाइल किया है, इस रिपोर्ट में बताया गया था कि इस फिल्म में सोनाली राउत ने एक मेड का किरदार निभाया है जिसका नाम शाइनी है।

खबरों के मुताबिक शाइनी ने अपनी शिकायत में ये मांग की है कि फिल्म से शाइनी नाम की उस मेड के सभी सीन काटे जाएं साथ ही एक माफी नामा भी चलाया जाए। इस मामले में इस अभिनेता ने प्रोड्यूसर बालाजी मोशन पिक्चर, एकता कपूर, जीतेंद्र, मारुति इंटरनेशनल और डायरेक्टर इंद्र कुमार के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। रिलीज से तीन दिन पहले इस फिल्म का नया गाना लिपस्टिक लगा के रिलीज किया गया है जिसे सोनाली राउत पर फिल्माया गया है। इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। इंद्र कुमार द्वारा निर्देशिक फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती मस्ती श्रृंखला की तीसरी फिल्म है।

 

Leave a comment