छठे दिन भी सुल्‍तान की बॉक्‍स ऑफिस पर दहाड़ रही जारी

छठे दिन भी सुल्‍तान की बॉक्‍स ऑफिस पर दहाड़ रही जारी

सलमान खान की सुल्ता्न ने मानसून में बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बौछार कर दी है। सुल्ता न ने अपने दांव से बॉलीवुड की कई फिल्मों  को चित कर दिया है। फिल्मर ने बॉक्सम ऑफिस पर अपने पांव जमाए हुए है। छठे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर सुल्तान की दहाड़ जारी रही। 6 दिन में फिल्म ने करीब 195.90 करोड़ की कमाई की है। अभी और किसी बड़ी फिल्म के रिलीज न होने के चलते भाई का जलवा अभी और बरकरार रहेगा। ईद के दिन रिलीज हुई इस फिल्मक की बंपर ओपनिंग देखी गई।

फिल्मा की कुल कमाई की अगर बात करें तो फिल्मद ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 36.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन यानी गुरुवार को फिल्म का कलेक्शन 37.3 करोड़ रुपये रहा। तीसरे दिन यानी शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन 31.5 करोड़ रुपए रहा, जो कि पहले दिन के मुकाबले 5 करोड़ रुपये कम है। चौथे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने लगभग 30 करोड़ रुपये की कमाई की। पांचवे दिन रविवार को 38.21 करोड़ रुपये और छठे दिन यानी सोमवार को 15.54 करोड़ का कलेक्शिन रहा। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके फिल्म की कमाई की जमकर तारीफ की और कमाई के सारे आंकड़ों से रूबरू कराया। बता दें, ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म सुल्तान में सलमान खान ने हरियाणा के एक पहलवान की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट अनुष्का शर्मा है। इस फिल्म को समीक्षकों ने भी अच्छा बताया है। पहली बार अनुष्का और सलमान किसी फिल्म में एकसाथ नजर आएं है।

 

Leave a comment