
आज बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजीव कुमार की जयंती है। इस अवसर पर अभिनेता ऋषि कपूर ने उन्हें स्वाभाविक अभिनेता करार दिया है। उन्होंने कहा कि संजीव कुमार ने उनके साथ एक फिल्म की थी, जो आजतक रिलीज नहीं हो पाई। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि संजीव कुमार के जन्मदिन पर उन्हें याद कर रहे हैं। हमने एक फिल्म की, जो रिलीज नहीं हुई। स्वाभाविक अभिनेता। ऋषि कपूर ने कहा कि फिल्म इस तरह वित्तीय संकट में फंसी कि रिलीज नहीं हो सकी। ऋषि ने ट्विटर पर लिखा कि फिल्म का नाम मांग सजा दो मेरी था, यह प्रयागराज द्वारा निर्देशित और खास दोस्त राज भतीजा द्वारा निर्मित थी, जिसमें आशा पारेख, रंजीता भी थे। फिल्म वित्तीय संकट में फंस गई। पूरी तरह तैयार 1984 की यह फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई। त्रिशूल, शिकार और पति पत्नी और वो जैसी फिल्मों देने वाले संजीव कुमार की शोले में निभाई गई ठाकुर की भूमिका आज भी याद की जाती है। संजीव कुमार का निधन छह नवंबर,1984 को हुआ था।

Leave a comment