आलिया भट्ट ने पति और ब्वायफ्रेंड के बारे में किया खुलासा

आलिया भट्ट ने पति और ब्वायफ्रेंड के बारे में किया खुलासा

हाल ही में फिल्म उड़ता पंजाब में अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए सराहना बटोर रहीं आलिया भट्ट ने अपने एक्टिंग प्रफेशन पर कई बातें शेयर की है। एक जाने माने अखबार से बातचीत करते हुए आलिया भट्ट ने कहा कि उनके लि‍ए एक्टिंग उनके पति हैं और सिंगिंग उनके ब्वॉयफ्रेंड। आलिया ने कहा , एक्टिंग मेरे लिए जिंदगी में दूर तक जाने वाली कमिटमेंट और सिंगिंग एक ऐसी चीज है जो मुझे बेहद पसंद है, लेकिन मैं नहीं जानती कि मैं इसे अपनी जिंदगी कहां तक साथ ले जाउंगी।

सिंगिग और एक्टिंग के अलावा आलिया भट्ट ने कहा कि वह हॉलीवुड, लॉलीवुड(पाकिस्तानी फिल्में), टॉलीवुड(साउथ इंडियन फिल्में), नॉलीवुड(नाइजीरियन फिल्मों) में हाथ आजमाना चाहेंगी। आलिया ने कहा कि हॉलीवुड एक ऐसा मुकाम है जहां आप जरूर जाना चाहेंगे। आलिया भट्ट ने हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस की एक्टिंग की सरहाना करते हुए कहा कि वह एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस जैसे किरदार करना चाहेंगी खासकर उनकी फिल्म Silver Linings Playbook जैसा, क्योंकि इस तरह के किरदार में परफॉर्मेंस का खूब स्कॉप रहता है और आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

 

Leave a comment