
अभी जिस प्रकार से पूर्व में फिल्म उड़ता पंजाब को लेकर सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी व फिल्म के निर्माता अनुराग कश्यप के बीच में विवाद चल रहा था वह तो जगजाहिर है ही। तथा पहलाज निहलानी सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष होने के नाते आज पूरी फिल्म इंडस्ट्री की आंखों में खटक रहे हैं। व फिर जिसके बाद हमे सुनने में आया था कि फिल्म उड़ता पंजाब को लेकर लंबी खींचतान के बाद फिर बाद में सेंसर बोर्ड ने नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी अभिनीत फ़िल्म हरामखोर पर भी आपत्ति दर्ज की थी।
अब इस बाबत अभिनेता शाहरुख़ खान ने भी अपनी चुप्पी को तोड़ते हुए कहा है कि सेंसरशिप उन्हें समझ नहीं आती, क्योंकि वो फ़ैमिली फ़िल्में बनाते है। एक कार्यक्रम के दौरान शाहरुख ख़ान से पूछा गया कि सेंसर के सख्त रवैये से क्या उनको भी डर लगता है? शाहरुख़़ ने कहा, मुझे तो समझ ही नहीं आता कि हो क्या रहा है। मैं तो फ़ैमिली फ़िल्में बनाता हू। अब चर्चा है कि सलमान खान की फिल्म सुल्तान को लेकर सेंसर बोर्ड का उदारवादी रवैया सामने आया है। सेंसर बोर्ड से सुल्तान को बिना किसी काट-छांट के यू/ए सर्टिफिकेट दिया गया है, जिस पर बोर्ड के एक सूत्र ने न केवल प्रसन्ता जताई है, बल्कि इस फिल्म को पारिवारिक मनोरंजक फिल्म भी करार दिया है। सूत्र का ये भी कहना है कि हाल के वर्षों में ये सलमान की सबसे बढि़या फैमिलि एंटरटेनर फिल्म है।
Leave a comment