
आगामी 9 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में आदित्य चोपड़ा निर्देशित बेफिक्रे रिलीज़ होने जा रही है। तथा अभी कुछ समय पहले ही रणवीर-वाणी की फिल्म का एक और किस वाला पोस्टर आउट हो चूका है। तथा बता दे कि इसके अलावा रणवीर-वाणी अपनी इस फिल्म में अपने 23 किसिंग सीन के लिए भी काफी चर्चित हो रहे है। सुनने में आया है कि बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बेफिक्रे -दोज हू डेयर टू लव के लिए अपने शरीर पर काफी मेहनत कर रहे हैं। आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म के लिए रणवीर इन दिनों अपने निजी ट्रेनर लॉयड स्टीवंस के साथ पेरिस में है। व अब चर्चा है कि फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह और फिल्म कि अभिनेत्री वाणी कपूर की अपकमिंग फिल्म बेफ्रिके की शूटिंग खत्म हो गई है। रैपअप के बाद अभिनेता रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया साइट्स ट्विटर बेफिक्रे यह फोटो पोस्ट की। इसमें रणवीर-वाणी के साथ फिल्म की पूरी टीम दिख रही है। व इस पोस्टर में आप अगर गौर से देखेंगे तो इसमें हमे रानी मुखर्जी भी अपने पति आदित्य चोपड़ा के साथ में नजर आ रही है। यह पहला मौका है जब कपल कैमरे के लिए एक-साथ पोज कर रहा है।

Leave a comment