
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्मि सुल्ता्न के प्रमोशन को लेकर खासा व्यीस्तस है। इसी बीच उनकी आवाज में फिल्म् का टाइटल ट्रैक रिलीज किया गया है। इससे पहले उन्होंडने इसी फिल्मै के गाने जग घूमेया... को भी अपनी आवाज दी थी। इस गाने को सलमान ने अपने ट्विटर पर भी शेयर किया है और कैप्शेन में लिखा है, सुल्ताअन के लिए एक और कोशिश। ऐसा पहली बार नहीं हैं कि सलमान सिगिंग भी हाथ आजमा रहे है। उन्होंलने अपनी होम प्रोडक्शशन की फिल्मब 'हीरो' के टाइटल ट्रैक को भी अपनी आवाज दी थी। जग घूमेया... गाने को पहले अरिजीत सिंह ने गाया था, लेकिन सलमान और अरिजीत के बाद इस गाने को हटा दिया गया। बाद में इस गाने को राहत फतेह अली खान ने अपनी आवाज दी और फिर यह सलमान की आवाज में भी रिलीज हुआ। बतातें चलें कि अली अब्बाफस जफर के निर्देशन में बनी आगामी फिल्मम सुल्ता न 6 जुलाई को रिलीज हो रही है। फिल्मी में सलमान एक रेसलर की भूमिका में नजर आयेंगे। वहीं फिल्मो में अनुष्काो शर्मा भी मुख्यब भूमिका में है।

Leave a comment