सैफ ने नन्हें मेहमान के आने की पुष्टि की

सैफ ने नन्हें मेहमान के आने की पुष्टि की

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने पत्नी करीना कपूर के मां बनने की अटकलों पर विराम लगाते हुए जल्द ही खान परिवार में एक नन्हें मेहमान के आने की पुष्टि की है। सैफ ने एक बयान में करीना के गर्भवती होने की पुष्टि की है। सैफ और बेबो की शादी के बाद से ही लगातार दोनों के माता-पिता बनने की अटकलें लगती रही हैं। हाल ही में जब करीना से उनके गर्भवती होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि सही समय आने पर इसकी घोषणा की जाएगी और अब उन्होंने इसकी पुष्टि कर दी है। सैफ ने मीडिया में इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, मेरी पत्नी और मैं यह बताना चाहते हैं कि हम इस दिसंबर में अपने पहले बच्चे के आने की उम्मीद कर रहे हैं। हम शुभकामनाओं और समर्थन के लिए अपने शुभङ्क्षचतकों का शुक्रिया अदा करते हैं। 

Leave a comment