
छोटे पर्दे से बॉलीवुड में इंट्री करने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अब एक नयी भूमिका में नजर आयेंगे। वो जल्दस ही आगामी फिल्मअ में देश के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की भूमिका निभाएंगे। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक वे चंदा मामा दूर के नामक इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभानेवाले है। संजय पूरण सिंह के निर्देशन में बन रही यह फिल्म अंतरिक्ष के एडवेंचर ट्रेवल पर बनने वाली भारत की पहली फिल्म होगी। इससे पहले संजय ने एक स्पोर्टस ड्रामा फिल्म लाहौर बनायी थी।
सुशांत सिंह राजपूत के करियर की यह दूसरी बायोपिक फिल्म होगी। वे जल्दं ही नीरज पांडेय के निर्देशन में बन रही आगामी फिल्म एमएस धोनीःद अनटोल्ड स्टोरी में नजर आयेंगे। फिल्म् 2 सिंतबर को रिलीज होगी। फिल्म में वे भारत के मशहूर क्रिकेटर एमएस धौनी की भूमिका निभा रहे है।

Leave a comment