रितिक रोशन स्टारर मोहनजोदड़ो के गानों को रहमान ने आवाज दी

रितिक रोशन स्टारर मोहनजोदड़ो के गानों को रहमान ने आवाज दी

ऑस्कर विजेता संगीतकार ए. आर. रहमान ने आगामी फिल्म मोहनजोदड़ो के लिए गाना भी गाया है। आशुतोष गोवारिकर निर्देशित इस फिल्म के लिए रहमान ने गीतों की रचना भी की है। फिल्म के पहले गाने के रूप में तुम हो गाने को जुलाई में रिलीज किया जाएगा, जिसमें रितिक रोशन और पूजा हेगड़े दिखेंगे। रहमान के साथ लगान: वन्स अपॉन ए टाइम इन इंडिया, स्वदेश और जोधा अकबर जैसी फिल्मों में काम कर चुके गोवारिकर ने अपने बयान में कहा, मैं पांचवी बार रहमान के साथ काम कर रहा हू। हम दोनों के लिए काफी अच्छा अनुभव है। गोवारिकर ने कहा, हमने कल्पना से काफी कुछ निर्मित किया है और इसके साथ ही हमने शोध के माध्यम से जानकारी हासिल की है और पुरातत्वविदों की भी मदद ली है। प्रागैतिहासिक समय की कहानी पर आधारित फिल्म में रितिक और पूजा की प्रेम कहानी दिखाई गई है। निर्देशक ने कहा कि रहमान ने इस दुनिया को सुंदर रूप से निर्मित करने में काफी मदद दी है। इस फिल्म के निमार्ता सिद्धार्थ राय कपूर और सुनीता गोवारिकर हैं। फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होगी।

 

Leave a comment