
कॉमेडियन कपिल शर्मा हमेशा सबको हंसाते हुए नजर आते हैं। कपिल को गुस्सा होते हुए शायद ही कभी देखा हो आपने। हाल ही में कपिल शर्मा का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कपिल गुस्से में नज़र आ रहे हैं। दरअसल, यह वीडियो एक एड फिल्म का है जिसमें कपिल कुछ गुंडों को मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस एड में जब एक लड़का एक एक्टर को बोलता है कि आपको अंग्रेजी तो आती नहीं है और एक्टर बनने के ख्वाब देखते हो। तो यह बात कपिल शर्मा शहन नहीं कर सके और फिर क्या कपिल ने उस शख्स की इस बात को लेकर क्लास लगा डाली। इस एड फिल्म में कपिल कहते है की अंग्रेजी ही सबकुछ नहीं है। लोग अपने टैलेंट से आगे बढ़ते हैं ना कि अंग्रेजी में ज्ञान झाड़कर। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Leave a comment