सिंगल पिता बने तुषार कपूर

सिंगल पिता बने तुषार कपूर

बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर पिता बन गए है। ख़ास बात ये है कि ये बच्चा उन्हें सेरोगेसी और आईवीएफ तकनीक के जरिए प्राप्त हुआ है। तुषार शादी के बिना इन विट्रो फ़र्टिलाइज़र (आईवीएफ) पद्धति का इस्तेमाल करते हुए पिता बने है। इससे पहले आमिर ख़ान और उनकी पत्नी किरण राव शादी के छह साल बाद इसी पद्धति के जरिए पुत्र आज़ाद के पेरेंट्स बने थे। तुषार ने इसकी जानकारी देती हुए कहा, पिछले हफ्ते मैं आईवीएफ और सेरोगेसी पद्धति के जरिए पिता बन गया हू। बेटा लक्ष्य पूरी तरह स्वस्थ है। तुषार पिता बनने पर बेहद खुश है। उन्होंने कहा कि पिता बनकर बेहद भाग्यशाली महसूस कर रहे है। ये अलग ही फ़ीलिंग है। वहीं तुषार के माता-पिता जीतेंदर और शोभा कपूर उनके इस फ़ैसले से बेहद ख़ुश है। जीतेंदर ने कहा कि तुषार एक बहुत होनहार बेटा है और उन्हें उम्मीद है कि लक्ष्य के लिए वो एक अच्छे पिता साबित होंगे। उन्होंने कहा, तुषार ने सरोगेसी के जरिए पिता बनने की इच्छा जताई थी जिसके बाद मुंबई के जस्लोक अस्पताल में आईवीऍफ़ डिपार्टमेंट हेड डॉक्टर फिरूजा पारिख की देखरेख में बच्चे का जन्म हुआ।

डॉक्टर पारिख ने तुषार के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि सेलेब्रिटी होते हुए तुषार ने जो किया वो वाकई एक साहसिक निर्णय है। तुषार कपूर के अलावा आमिर ख़ान, किंग ख़ान शाहरुख़ औक कई अन्य अभिनेताओ ने इस पद्धति का इस्तेमाल किया है। सोहेल खान और उनकी पत्नी सीमा ने भी अपना दूसरा बेटा योहान सेरोगेसी पद्धति के जरिए ही प्राप्त किया था। शाहरुख़ ख़ान और उनकी पत्नी गौरी ने भी 2012 में आईवीएफ और सरोगेसी पद्धति अपनाकर अब्राम के पेरेंट्स बनने का सुख़ प्राप्त किया था।

 

Leave a comment