
आप जानते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर सबसे पहले फिल्म रिफ्यूजी में नहीं, बल्कि रितिक रोशन स्टारर फिल्म कहो न प्यार है में दिखाई दी थी। यकीन नहीं होता तो खुद ही देख लीजिए। साल 2000 में रितिक रोशन और अमिषा पटेल स्टाटर फिल्म कहो न प्यार है तो आपको याद ही होगी। वही फिल्म जिससे रितिक रोशन ने बॉलीवुड में एंट्री की थी और रातों रात सुपस्टार भी बन गए थे। इस फिल्म में रितिक के अपोजिट अमीषा पटेल को कास्ट किया गया था लेकिन शायद ही आपने गौर किया हो कि फिल्म में करीना भी थी। यकीन नहीं आता तो इस फोटो में ही देख लीजिए। जी हां, फिल्म के इस सीन में चट्टान के पीछे ब्लू स्वेटर और जींस पहने खड़ी ये एक्ट्रेस अमीषा नहीं, बल्कि करीना है। हाल ही में एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट से हुई बातचीत में करीना ने बताया कि फिल्म के इस सीन में मैं थी।
बहुत कम लोग ये जानते हैं कि राकेश रोशन फिल्म कहो न प्यार है में अपने बेटे रितिक के अपोजिट करीना को डेब्यू कराना चाहते थे लेकिन करीना ने ये ऑफर ठुकरा दिया। इसके बाद करीना ने उसी साल आई फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड में कदम रखा और इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया। इतना ही नहीं, बेबो को इस फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला।
Leave a comment