ऋतिक की एक्स-वाइफ सुजैन खान पर धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ

ऋतिक की एक्स-वाइफ सुजैन खान पर धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ

अभिनेता ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। सुजैन पर पणजी की पुलिस ने 1.87 करोड़ रुपए के धोखधड़ी करने का आरोपी बनाया गया है। उन पर ये शिकायत एक रियल स्टेट कंपनी ने दर्ज कराई है। कंपनी ने अपनी शिकायत में कहा है कि सुजैन ने कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए आर्कीटेक्ट होने का झूठा दावा किया है। साल २०१३ में सुजैन को आर्कीटेक्ट व डिजाइनिंग सर्विसेज के लिए लिखित में 1.87 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था, लेकिन सुजैन जब अपने कामों पर खरी नहीं उतरी तो कंपनी को उनके आर्कीटैक्ट होने पर शक हुआ। 

शिकायतकर्ता कंपनी ने दावा किया है कि सुजैन तय समय में कंपनी को अपनी सेवाएं देने में असमर्थ रही। सुजैन से जब उनकी कंपनी के रजिस्टे्रशन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपनी कंपनी का रजिस्ट्रेशन नंबर देने से इनकार कर दिया और बाद में कंपनी की जांच-पड़ताल में पता चला कि उनकी कंपनी रजिस्टर्ड ही नहीं है। सुजैन के खिलाफ आईपीसी की धारा-430 के तहत धोखधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है।

 

Leave a comment