
कांग्रेस नेता बाबा सिद्दिकी ने आज मुंबई में इफ्तार पार्टी दी। इसमें कई हस्तियां नजर आईं। सलमान खान अपने भांजे, बहन अर्पिता और बहनोई आयुष शर्मा के साथ नजर आए। खास बात ये है कि इस पार्टी में सलमान नए लुक में दिखाई दिए। बाबा सिद्दीकी ने एक बयान में कहा था कि सलमान और उनकी बहन अलविरा ने इफ्तार पार्टी में महिलाओं को भी शामिल करने का सुझाव दिया था।
इस इफ्तार पार्टी में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी अपना रोजा खोला। पारंपरिक तौर पर इफ्तार पार्टी में केवल पुरुष ही शरीक होते रहे हैं। सलमान के अलावा इस पार्टी में कई और बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में संगीतकार अनु मलिक, होस्ट एंड अभिनेता मनीष पॉल, टीवी अभिनेत्री रश्मि देसाई, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल, टी सीरीज के किशन कुमार, फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर, अभिनेत्री रिहा चक्रबर्ती, अभिनेत्री हुमा कुरैशी, अभिनेता साकिब सलीम, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और संजय राऊत पहुंचे।

Leave a comment