फिल्म उड़ता पंजाब में उम्मीद के मुताबिक भीड़ नहीं पहुंची

फिल्म उड़ता पंजाब में उम्मीद के मुताबिक भीड़ नहीं पहुंची

फिल्म उड़ता पंजाब के विवादों में घिरने के बाद हाउस फुल होने की उम्मीद थी, लेकिन सिनेमा हाल वालों की ये उम्मीद पूरी नहीं हो पाई। सिर्फ पचास फीसदी दर्शक ही सिनेमा हाल तक पहुंचे। युवाओं को यह फिल्म काफी पसंद आई, लेकिन बाकी को गालियों की वजह से रास नहीं आई। कुछ ने ज्यादा हिंसा पर फिल्म को बुराइयां गिनाईं। शहर में मल्टीप्लेक्स के साथ ही कमल और प्रसाद सिनेमा हाल में फिल्म लगी। पहले दिन दर्शकों की भीड़ आने की उम्मीद थी। कमल सिनेमा के प्रमुख चेतन मेहरा ने बताया कि 50 फीसदी ही हाल भर पाया। उनका तर्क है कि रमजान की वजह से दर्शक कम आए, वरना भीड़ अच्छी होती। उन्होंने कहा कि जितने भी दर्शक आए, सभी ने फिल्म का भरपूर आनंद उठाया। यही स्थिति प्रसाद सिनेमा हाल की भी रही। प्रसाद में 400-500 दर्शक शो में आए। जबकि हाल की क्षमता एक हजार सीट की है। हालांकि, मल्टीप्लेक्स में लोगों की भीड़ ठीक-ठाक रही। 

बिजनेसमैन सरवर फिल्मों का पहला शो देखने के शौकीन हैं। वह कमल सिनेमा हाल में उड़ता पंजाब फिल्म का भी पहला शो देखने पहुंचे। उन्होंने बताया कि फिल्म बहुत अच्छे विषय पर बनी है। इसमें एकदम सच्चाई दिखाई गई है। फिल्म की कहानी भी बहुत अच्छी है। इसमें भी शाहिद और आलिया भट्ट के अभिनय ने फिल्म को और शानदार बना दिया। अपने परिवार के साथ फिल्म देखने पहुंचे उमेश कुमार सक्सेना को गालियों ने बहुत परेशान किया। बोले, परिवार के साथ फिल्म देखने पर ये गालियां अच्छी नहीं लगती हैं। उन्हें फिल्म में मार-धाड़ और अभिनय भी नहीं पसंद आया। बोले, फिल्म में बहुत मजा नहीं आया। जो सोचकर आए थे, ऐसा कुछ नहीं दिखा। मल्टीप्लेक्स में अपने दोस्तों के साथ फिल्म देखने पहुंची स्मिता सिंह ने बताया कि फिल्म में इतना शोर-शराबा है कि कान पक जाते हैं। बोलीं, अभिनय तो ठीक है, लेकिन इतनी मारपीट न होती तो ज्यादा अच्छी रहती। विपिन सिंह, यशी, एकांश को फिल्म अच्छी लगी। बोले, नया विषय है, इसलिए देखने में और मजा आया।      

 

Leave a comment