अभिषेक बच्चन ने बिग बी को बताया जादूगर

अभिषेक बच्चन ने बिग बी को बताया जादूगर

अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपने पिता, महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म तीन देखकर इसमें उनके अभिनय को अब तक की बेहतरीन प्रस्तुति करार दिया है। रिभू दासगुप्ता द्वारा निर्देशित फिल्म देखने के बाद उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि फिल्म तीन देखी। अगर आपने नहीं देखी तो देखें। यह फिल्म पसंद आएगी। हर किसी की इसमें बेहतरीन प्रस्तुति है। सुजॉय घोष द्वारा निर्मित फिल्म तीन में अमिताभ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं, जबकि विद्या बालन इसमें अतिथि भूमिका में दिखाई देंगी। पिता के अभिनय से आकर्षित अभिषेक ने ट्विटर पर लिखा कि फिल्म देखने के बाद लगता है कि इससे पहले उन्होंने ऐसा अभिनय नहीं किया। सीनियर बच्चन एक जादूगर हैं। यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई है। 

Leave a comment