
इमामबाड़े में अलबम सांवरे की शूटिंग के दौरान तोड़फोड़ की घटना हुई है। मुस्लिम समुदाय ने अलबम के विरोध में सेट पर जमकर हंगामा किया और एक्टर कुणाल खेमू की वैनिटी वैन पर पत्थरबाजी की, जिसमें वो घायल हो गये। बाद में घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी मंजिल सैनी पुलिस बल के साथ पहुंचीं और स्थिति पर काबू पाया। शनिवार शाम कोतवाली के बड़ा इमामबाड़े के ठीक सामने पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खां के अलबम सांवरे की शूटिंग चल रही थी। इस बाबत जब मुस्लिम समुदाय को पता चला तो इन्होंने इस शूटिंग को लेकर आपत्ति जताई। मुसलमानों का कहना है कि शूटिंग से धार्मिक भावनाएं आहत होती है।
जब शूटिंग बंद नहीं हुई तो समुदाय के लोगो ने पथराव किया, जिसमे कुणाल खेमू भी चोटिल हो गए। उस वक्त सेट पर राहत फतेह अली खां भी थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया और हालात को काबू में किया। एसएसपी मंजिल सैनी के मुताबिक 50 लोगों की भीड़ ने शूटिंग स्थल पर उपद्रव किया। इन सभी पर मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही एलआईयू से भी मामले की जांच होगी। एसएसपी के मुताबिक अलबम की शूटिंग के लिए परमिशन नहीं लिया गया था। इसलिए प्रोडक्शन टीम पर भी एक्शन लिया जाएगा।
Leave a comment