
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म दंगल के बाद अंतरिक्ष की सैर करने की तैयारी में है। दरअसल खबर है कि आमिर अगली फिल्म में अंतरिक्ष यात्री की भूमिका में नजर आएंगे। एंटरटेनमेंट वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर अगली फिल्म में अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के किरदार में दिखाई देंगे। बता दें कि राकेश शर्मा पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री थे जिन्होंने साल 1984 में अंतरिक्ष में कदम रखा था। उन्हें वीरता के लिए अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था।
फिलहाल आमिर अपनी आने वाली फिल्म दंगल की शूटिंग में व्यस्त है। नीतीश तिवारी की इस खेल आधारित फिल्म में आमिर हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट की भूमिका निभा रहे है। खबर है कि इस फिल्म की शूटिंग खत्म होते ही आमिर अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Leave a comment