ढिशूम की शूटिंग के दौरान बेहोश हुए वरुण धवन

ढिशूम की शूटिंग के दौरान बेहोश हुए वरुण धवन

बॉलीवुड में स्टूडेंट ऑफ़ दि ईयर, बदलापुर, मैं तेरा हीरो जैसी हिट फ़िल्मों से अपनी जगह बना चुके वरुण धवन पहली बार अपने भाई रोहित धवन के निर्देशन में बनी फ़िल्म ढिशूम में एक्शन अवतार में नज़र आएंगे। वरुण के मुताबिक़ एक्शन फ़िल्में एक अभिनेता को शारीरिक रूप से निचोड़ देती है। एक वक़्त ऐसा भी आया, जब वरुण सेट पर ही बेहोश हो गए। जहाँ इस फ़िल्म में वरुण के को-स्टार जॉन अब्राहम के लिए एक्शन कोई नई बात नहीं है, वहीं वरुण पहली बार एक्शन कर रहे है। वरुण इस नए अनुभव के सवाल पर कहते हैं, मैंने थोड़ा बहुत एक्शन बदलापुर और दिलवाले में किया था। लेकिन फ़ुल एक्शन हीरो के तौर पर यह मेरी पहली फ़िल्म है। फ़िल्म बन जाने के बाद मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि यह स्टंट मैंने ही किए है। फ़िल्म के एक सबसे मुश्किल स्टंट के बारे में वरुण बताते हैं, फ़िल्म के एक दृश्य में मुझे और जॉन को हेलिकॉप्टर से बाहर लटकना था। हम ब्रितानी सेना के एक पूर्व पायलट के साथ थे। लेकिन यकीन मानिए वो एक डरावना या अदभुत या मिलाजुला एहसास था।

वो कहते हैं, ये पहली बार है जब मैं एक्शन कर रहा हूं। यह इतना थका देने वाला होता है कि चीज़ें आपके नियंत्रण में नहीं रह जाती है। लेकिन यह मेरे भाई की फ़िल्म है और मुझे अपना 100 फ़ीसद देना ही था। ढिशूम 29 जुलाई को रीलीज़ हो रही है। इसमें वरुण और जॉन अब्राहम के अलावा जैक़लीन फ़र्नांडीज़ भी नज़र आएंगी। लेकिन यह फ़िल्म अक्षय ख़न्ना की वापसी के तौर पर भी देखी जा रही है। अक्षय ख़न्ना आख़िरी बार साल 2012 में आई फ़िल्म गली गली चोर है में नज़र आए थे। ढिशूम से वो बतौर विलेन वापसी कर रहे है।

 

Leave a comment