
नशे पर केंद्रित बॉलीवुड फिल्म उड़ता पंजाब को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी। फिल्म के निर्माताओं ने बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट से कहा कि उन्हें सेंसर बोर्ड की समीक्षा समिति के आदेश की प्रति मिल गयी है और वे समिति द्वारा सुझाए गए संशोधनों को चुनौती देने या नहीं देने का निर्णय करने के लिए इसका अध्ययन करना चाहते है।
इस फिल्म का निर्माण करने वाली कंपनी फैंटम फिल्म्स समीक्षा समिति के आदेश की प्रति की मांग करते हुए बुधवार को हाईकोर्ट पहुंच गई। समिति ने इस फिल्म में कांटछांट करने और पंजाब शब्द हटाने का सुझाव दिया है। हालांकि सुनवाई के दौरान उन्होंने न्यायमूर्ति एस सी धर्माधिकारी की अगुवाई वाली पीठ को सूचित किया कि वे याचिका में संशोधन करना चाहते हैं क्योंकि उन्हें उसी समय इस आदेश की प्रति मिली है। सेंसर बोर्ड की समीक्षा समिति का आदेश छह जून को जारी किया गया था जिसमें उसने फिल्म में 13 बदलाव करने का सुझाव दिया है। निर्माताओं ने अदालत से कहा कि वे समिति द्वारा सुझाए गए बदलावों का अध्ययन करेंगे और फिर तय करेंगे कि उन्हें चुनौती दी जाए या नही। ऐसी स्थिति में वह याचिका में संशोधन करना चाहेंगे। जिसके बाद अदालत ने अनुराग कश्यप की निर्माण एवं वितरण कंपनी फैंटम फिल्म्स को याचिका में संशोधन करने का वक्त दे दिया और मामले की अगली सुनवाई गुरुवार यानि आज करने का फैसला किया है। अदालत ने सेंसर बोर्ड से भी इस मामले के रिकार्ड आज उसके सामने पेश करने को कहा है।
Leave a comment