नागिन-2 का प्रोमो हुआ लॉन्च

नागिन-2 का प्रोमो हुआ लॉन्च

कलर्स पर चल रहा नागिन सीरियल जो की दर्शकों की पसंद बना हुआ है, यह जल्द ही ख़त्म होने वाला है। पर ये क्या नागिन खत्म भी नहीं हुआ और नागिन-2 का नया प्रोमो लॉन्च भी किया जा चुका है। इस सुपरनैचुरल सीरियल ने दर्शकों को बहुत कम वक़्त में अपनी और आकर्षित कर लिया था। मौनी राय और अर्जुन बिजलानी का सुपरनैचुरल ड्रामा नागिन खत्म हो चूका है।

नागिन-2,अक्टूबर में अपने दूसरे सीजन में फिर से टीवी पर दर्शकों के सामने नज़र आएगा। कलर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज नायक ने नये सीजन के ट्रेलर को लिंक करते हुए ट्वीट किया, कि हमारे सभी नागिन दर्शकों के लिए सीजन 2 इस अक्टूबर में वापस आएगा। कलर्स टीवी के नए प्रोमो में मोनी और एक नयी कलाकार दिखी है। वैसे नये कलाकार की पहचान अब तक नहीं बतायी गयी है। सूत्रों के अनुसार शिवन्या अपनी बेटी को नागमणि की रक्षा करने की जिम्मेदारी देगी जिससे शिवन्या शो से नदारद हो सकती है। अब देखना होगा एकता कपूर अगले सीजन में क्या कुछ नया लेकर आने वाली है। इस सीरियल के दूसरे सीजन में अर्जुन बिजलानी शायद ही नज़र आये, जिससे वह काफी उदास नज़र आ रहे है।

 

Leave a comment