धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में शाहरुख और सलमान को मिली राहत

धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में शाहरुख और सलमान को मिली राहत

मंदिर के सेट पर जूते पहन कर जाने और एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख व सलमान खान को बड़ी राहत दी है। अदालत ने इन सितारों के  खिलाफ एफआईआर का निर्देश देने से सोमवार को इंकार कर दिया। तीस हजारी स्थित एसीएमएम वंदना जैन ने दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट के मद्देनजर शाहरुख व सलमान खान के खिलाफ एफआईआर का निर्देश देने से इंकार कर दिया। हालांकि अदालत ने मामले में शिकायतकर्ता को मामले में और साक्ष्य पेश करने का मौका दिया है।

कोर्ट ने इसके लिये 14 अक्तूबर 2016 की तारीख तय की है। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि यह सितारे किसी मंदिर में जूते पहनकर नहीं गये थे बल्कि एक शो के सेट पर शूटिंग कर रहे थे। इन अभिनेताओं का किसी भी शख्स की धार्मिक भावनाओं को आहत करने की मंशा नहीं थी

 

Leave a comment