
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की आज शादी की 43वीं सालगिरह है। हांलांकि शादी की 43वीं सालगिरह पर अमिताभ और जया एक साथ नहीं है। इस बात की जानकारी देते हुए अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि मेरे और जया के बीच एक और साल बीत गया। अमिताभ ने लिखा कि हम दोनों एक साथ शहर में नहीं है, वह विदेश में है और मैं देश में हूं। 43वीं सालगिरह पर दोस्तों और प्रशंसकों ने अमिताभ को बधाईयां दी। अमिताभ ने सभी को उन्हें व पत्नी जया को बधाई देने पर आभार प्रकट किया। अतिमाभ ने अपने ब्लॉग पर अपनी तस्वीरें भी शेयर की। साथ ही अमिताभ ने अपने शादी के दिन को याद करते हुए लिखा कि मेरी शादी के दिन बारिश हो रही थी। साथ ही अमिताभ ने यह भी लिखा कि जब मैं जया के पिताजी के एक प्रिय मित्र के मालाबार हिल स्थित शादी स्थल पर जाने के लिए तैयार हो रहे थे, उस वक्त बूंदाबांदी शुरू हो गई थी। हमारे पडोसी भागते हुए आए और बोले जल्दी करो और शादी के लिए प्रस्थान करो। यह बारिश अच्छा शगुन है।

Leave a comment