
बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशुमख फिर से पापा बन गये है। उनकी पत्नीे अभिनेत्र जेनेलिया डिसूजा ने आज सुबह ही बेबी बॉय को जन्मि दिया है। इंडस्ट्री के इस क्यूरट कपल का एक और दो साल का बेटा रियान भी है। रितेश ने बड़े ही शानदार अंदाज में इस खुशखबरी को ट्विटर पर अनाउंस किया है। उन्हों ने बेटे रियान की तस्वींर शेयर कर लिखा, हैलो दोस्तों , मेरे आई और बाबा (माता-पिता) ने मुझे एक छोटा भाई गिफ्ट किया है। अब मेरे सारे खिलौने उसके हुए, लव रियान।
लंबे समय तक एकदूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने वर्ष 2012 में शादी कर ली थी। कुछ दिनों पहले ही रितेश ने एक तस्वीनर शेयर की थी जिसमें जेनेलिया बेबी बंप के साथ नजर आई थी। इसके अलावा सलमान खान की बहन अर्पिता खान की गोद भराई में भी जेनेलिया कुछ इसी अंदाज में नजर आई थी। रितेश इनदिनों अपनी आगामी फिल्म हाउसफुल 3 और बैंजो को लेकर खासा व्य,स्त है। हाउसफुल 3 इसी शुक्रवार को रिलीज होनेवाली है। फिल्मै में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चबन, जैकलीन फर्नाडीज, लीजा हेडन और नरगिस फाखरी भी मुख्यद भूमिका में है।

Leave a comment