
पति का किसी महिला से नैन मटक्का चल रहा हो और बीवी नाराज न हो ऐसा तो हो नहीं सकता। हां एक बीवी ऐसी भी है जिसका पति कितनी ही महिलाओं को किस करे उसे फर्क नहीं पड़ता। बॉलीवु़ड में किसिंग के बादशाह और उस्ताद सीरियल किसर इमरान हाश्मी की बीवी को फर्क नहीं पड़ता कि उनके पति महिलाओं के साथ लिप लॉक किस करते हैं। इमरान हाश्मी ने अपनी किताब दा किसिंग ऑफ लाइफ के लांच पर इमरान हाश्मी से सवाल पूछा गया कि, फिल्मों में किस करने पर आपकी बीवी की क्या प्रतिक्रिया होती है। इमरान ने जवाब में कहा, मैं जिस फिल्म में भी किस करते हैं उसके बदले में अपनी बीवी को एक बैग गिफ्ट करता हूं ताकि मेरी बीवी नाराज न हों।
इमरान हाश्मी ने बताया मेरी पत्नी परवीन की अल्मारी बैगों से भरी रहती है और जब भी किसी फिल्म में किस करता हूं तो पत्नी को एक बैग गिफ्ट करना पड़ता है। इमरान से सवाल पूछा गया कि हाल ही में आई अजहर फिल्म में आपने कई किस किए हैं तो इसके लिए कितने बैग गिफ्ट किए हैं। इमरान हाश्मी ने तपाक से कहा एक फिल्म के लिए सिर्फ एक बैग फिल्म में चाहे कितनी भी किस हों।

Leave a comment