जॉन-वरुण की ढिशूम का पहला पोस्टर हुआ जारी

जॉन-वरुण की ढिशूम का पहला पोस्टर हुआ जारी

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम और वरुण धवन की जोड़ी जल्द  ही आगामी फिल्म ढिशूम में नजर आयेगी। फिल्मब का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है। पोस्ट र को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्मह में खतरनाक एक्शकन सीन देखने को मिलेगा। वरुण ने ट्विटर पर लिखा, ढिशूम पोस्टर तो इस तरह से कबीर और जुनैद सोमवार की सुबह को काम पर जाते है। 43 वर्षीय जॉन ने भी पोस्टर को शेयर किया पोस्टर में जॉन एक रफ टफ अवतार में नजर आ रहे है। 29 वर्षीय वरण इस पोस्टर में काले रंग की टाई के साथ सूट पहने हुए दिखाई दे रहे है। रोहित धवन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उच्च स्तर के एक्शन के कई दृश्य है। फिल्म का ट्रेलर कल एक जून को रिलीज होगा। जैकलीन फर्नांडीज और साकिब सलीम भी फिल्म में है। इसकी अधिकतर शूटिंग संयुक्त अरब अमीरात में हुई है। ढिशूम 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

Leave a comment