फिल्म ईदगाह में इस लुक में दिखेंगी शबाना आजमी

फिल्म ईदगाह में इस लुक में दिखेंगी शबाना आजमी

बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी ने अपनी आने वाली फिल्म ईदगाह के अपने लुक की एक तस्वीर शेयर की है। यह फिल्म मुंशी प्रेमचंद की इसी नाम की लघुकथा पर आधारित है। पीयूष पंजवानी इसके निर्देशक हैं। 65 साल की एक्ट्रेस ने ट्विटर पर तस्वीर डाली जिसमें केवल उनका चेहरा दिख रहा है और वह बिना मेकअप के हैं। उन्होंने अपने सिर पर हिजाब पहना हुआ है। तस्वीर के साथ शबाना ने लिखा था, ट्विटर इस्तेमाल करने वाले लोग कृप्या मेरी नई फिल्म के मेरे इस लुक को लेकर प्रतिक्रिया दें। तस्वीर पर रिषी कपूर, सुनिधि चौहान, रोहित रॉय जैसी फिल्म जगत की हस्तियों और प्रशंसकों ने प्रतिक्रियां दीं। शबाना ने सकारात्मक प्रतिक्रियाओं के लिए अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया। 

Leave a comment