सोनम ने ऐश की पर्पल लिपस्टिक का खोला भेद

सोनम ने ऐश की पर्पल लिपस्टिक का खोला भेद

सोनम कपूर का कहना है कि ऐश्वर्या ने कान्स फेस्ट में चर्चा में आने के लिए पर्पल लिपस्टिक लगाई थी और उन्हें इस कारण महत्व भी मिल गया। उनका कहना है कि ऐश को इस बात के लिए बेहद खुश भी होना चाहिए क्योकि लिपस्टिक के कारण हर कोई उनके बारे में बात कर रहा था। जब सोनम से पूछा गया कि क्या ऐश ने लॉरियल के कहने पर इस तरह का कलर लगाया होगा तो उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि उस दिन तो वे लॉरियल के लिए वॉक नहीं कर रही थीं।

उन्होंने कान्स में खुद के 15 साल पूरे होने पर इस तरह का कदम उठाया जो बहुत मजेदार था। वे हर जगह ट्रेंड कर रही थी। सोनम ने कहा कि ऐश्वर्या की लिपस्टिक का कलर उन्हें काफी पसंद आया। उन्होंने भी पहले पर्पल लिपस्टिक लगाई थी, इसके अलावा एक शूट के लिए उन्होंने काले रंग की लिपस्टिक भी लगाई थी लेकिन लोगों ने उनके बारे में बात नहीं की। गौरतलब है कि हाल ही में कंगना और ऐश के पति अभिषेक ने भी उनकी पर्पल लिपस्टिक की तारीफ की थी।

 

Leave a comment