रणबीर संग किसिंग सीन करने से ऐश्‍वर्या राय ने किया इनकार

रणबीर संग किसिंग सीन करने से ऐश्‍वर्या राय ने किया इनकार

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वकर्या राय बच्चन ने आगामी फिल्म  ए दिल है मुश्किल में रणबीर के साथ लिप-लॉक सीन करने से मना कर दिया है। फिल्म का निर्देशन करण जौहर कर रहे है। फिल्म  में अनुष्का शर्मा भी मुख्य भूमिका में है। दरअसल करण दोनों कलाकारों (ऐश्वर्या और रणबीर) के बीच कुछ इंटीमेट सीन फिल्माना चाहते थे और दोनों के बीच एक लिपलॉक सीन भी फिल्माना चाहते थे लेकिन ऐश्वर्या के मना करने के बाद करण ने इस सीन को स्क्रिप्ट से हटा दिया।

खबरों की मानें तो ऐश्वर्या ने करण को यह स्पष्ट कर दिया कि वे किसिंग सीन को लेकर सहज नहीं हैं और फिल्म  में लिपलॉक सीन नहीं दे सकती। करण ने भी ऐश्वर्या का सम्मान करते हुए इस बात को सहर्ष स्वीकार कर लिया। वर्ष 2102 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के बाद करण इस फिल्मो को निर्देशन कर रहे है।

 

Leave a comment